अगर किसी काम के पीछे पड़ जाएंगे तो वो काम होकर रहेगा... *यकीन कीजिए...हर ताकत के आगे एक और ताकत होती है और अंत में हिम्मत, लगन और पक्का इरादा ही हमारी ताकत है..!!
बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता और
असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है
पहले लोग मजाक उड़ाएंगे
फिर लोग साथ छोड़ेंगे
फिर विरोध करेंगे
फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक
न एक दिन
तुम कुछ बड़ा करोगे!