गुरु तेगबहादुर 400वाँ प्रकाशपर्व महोत्सव 2021
आशा है कि आपने वीडियो ध्यानपूर्वक देखा होगा ।
अब बारी है प्रश्नोत्तरी यानि कि QUIZ खेलने की। जिसमें यूट्यूब वीडियो के बीच से प्रश्न पूछे जाएँगे। तो जानते हैं नियम व शर्तें -
नियम व शर्तें
1. वीडियो को ध्यानपूर्वक देखें क्योंकि कुछ प्रश्न कहानी में बोलकर नहीं लिखकर बताए गए हैं।
2. प्रश्नोत्तरी में 20 प्रश्न पूछे जाएँगें ।
3. सभी प्रश्न MCQ यानि बहुविकल्पीय होंगे जिनमें से कोई एक उत्तर चुनना है।
4. यदि आपके 70 प्रतिशत यानि कि 20 प्रश्नों में से 14 या उससे अधिक प्रश्नों के उत्तर सही होते हैं तो आप उत्तीर्ण यानि की PASS माने जाएँगे।
5. सभी उत्तीर्ण प्रतिभागी को मिलेगा ई-सर्टिफिकेट (ईमेल के द्वारा)
6. और साथ ही मिलेेंगे आकर्षक पुरस्कार ....
7. यह प्रतियोगिता, प्रमाणपत्र और पुरस्कार केवल 24 नवंबर तक ही लागू है।
8. सभी प्रतिभागी को केवल एक ही बार मौका दिया जाएगा।
कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें ।