।। ओ३म् नमः शिवाय।।
महाशिवरात्रि पर्व है अपनी चेतना को जागृत करने का,
महाशिवरात्रि पर्व है अपने अंतःकरण में शिवत्व स्थापित करने का,
महाशिवरात्रि पर्व है शिव (चेतना) को शक्ति (कुंडलिनी) से एक करने का..
इसलिए प्रयास पूर्वक शिवरात्रि की रात को सोएं नहीं अपितु सारी रात जागरण करें ध्यान करें भजन करें... और कुछ नहीं बन सकता तो पंचाक्षर मंत्र का जप करते रहें।
महादेव की असीम कृपा प्राप्त होगी जिसका अनुभव तत्क्षण आरंभ होगा।
यहां कुछ ध्यान , मंत्र जप और भजन संग्रह है जिसके द्वारा आप यथाशक्ति जागरण कर सकते हैं।
नमः शिवाय 🙏
…👇click on link👇...
🚩साम्ब सदा शिव भजन ध्यान ( अत्यंत मनोरम)
🚩ॐ ह्रौं जूं स: मंत्र भजन ध्यान
🚩३२ दुर्गानामावली (ध्यान - चक्र साधना)