बलिहारी गुरु आपनी गोविंद दियो बताए ।
परमादरणीय प्राचार्य महोदय , सम्मानीय शिक्षकगण, समस्त छात्र-छात्राओं आप सबको केन्द्रीय विद्यालय लोकताक परिवार की ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएँ ।
आज सारा संसार जिस उन्नति पर है आज हम जितने भी सफल हैं सक्सेस फुल हैं उसमें सबसे ज्यादा किसी का योगदान है तो वो हैं हमारे शिक्षक हमारे गुरुजन। तो आज इस शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हम शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त करे और आशीर्वाद प्राप्त करें।
तो चलिए अब ईश्वर की वंदना करना करते हुए दीप प्रज्जवलन करते हुए इस अद्भुत कार्यक्रम की शुरुआत करें।
🪔(दीप प्रज्जवलन)🪔
प्रथम सुख निरोगी काया । अर्थात् जीवन का पहला सुख निरोगी काया यानि स्वस्थ जीवन होता है। और सुखी स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता की आवश्यकता होती है तो आइए हम आज शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ लें - स्वच्छता शपथ के लिए मैं करती हूँ रितकृत्रिबोरा और राजऋषि बोरा के लिए ।
🙏स्वच्छता शपथ🙏
गुरु बिन ज्ञान न उपजे, गुरु बिन मिटहीं न भेद ।
गुरु बिन संशय न मिटे, जय जय जय गुरुदेव ।।
गुुर के बिना ज्ञान संभव ही नहीं और ज्ञान के बिना जीवन व्यर्थ है। अतः गुुरु स्तुति के लिए विद्यालय के छात्र श्री वास मैं आमंत्रित करती हूँ -
ૐ गुरु स्तुति 🙏
बहुत ही शानदार प्रस्तुति - सच मैं गुरु न हों तो हमें सन्मार्ग की ओर कौन ले जाएगा । शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में प्रस्तुत है शिक्षक दिवस का महत्व । जिनको प्रस्तुत कर रहे हैं - ..Yohenba Laishram11-Sc
👉👮🎤 (TEACHERS DAY SPEECH )
अद्भुत वर्णन किया आपने । सच मैं गुरु ( शिक्षकों) के समान कोई नहीं। कार्यक्रम के अग्रिम चरण में समूह गान we love you teachers के लिए मैं हमारे विद्यालय के छात्रों के लिए आमंत्रित करती हूँ।
👉👭👬🎤 (समूह गान)
अति उ्त्तम प्रस्तुति । गु यानि कि अंधकार रु यानि कि प्रकाश जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वो गुरु हैं। तो आइए कार्यक्रम में अब समय है हमारे विद्यालय के नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा टीचर्स डे स्पीच का । आइए श्रवण करें।
👉👮🎤 (TEACHERS DAY SPEECH - PRIMARY)
बच्चे मन के सच्चे । बहुत की भावुकता के साथ समस्त छात्रों ने प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में अब समय है फैंसी ड्रेस का - आइए आनंद लें -
👉💃💃💃 (FANCY DRESS)
बहुत ही शानदार प्रस्तुति । तो आइए कार्यक्रम के अगले भाग में प्रस्तुत है - विद्यालय की छात्रा विद्यारानी के द्वारा प्रस्तुत है एकल नृत्य यानि कि सोलो डांस ...
👉💃 (SOLO DANCE)
अद्भुत प्रस्तुति । शिक्षक दिवस हो और गुरुज्ञान न मिले तो अधूरा लगता है । मैं हमारे विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय लोकताक के प्राचार्य श्री एम, सोलोमोन सर से निवेदन करती हूँ कि वो अपने आशीर्वचनों से हमारा मार्गदर्शन करें।
👉👮🎤🙏 (PRINCIPAL SPEECH)
धन्यवाद सर। आपके बताए हुए मार्ग का हम अनुसरण करें। आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद। कार्यक्रम के अंतिम चरण में वोट ऑफ थैक्स के लिएLanbanglu Gangmei -12-Humanities.... को बुलाना चाहूँगी ।
👉👮 (VOTE OF THANKS)
सावधान । विश्राम । सावधान । राष्ट्रगान शुरु करेंगे । राष्ट्रगान शुरु कर ................
⛿⛳🚩