.

SBSE BEST BLOG

LEARN SANSKRIT । YOG & MEDITATION । MOTIVATIONAL STORIES । STUDY MATERIAL । QUIZ AND MORE...

Translate

बादल को बनते देखा है !

                  बादल को बनते देखा है !

भोर में संसार सकल सोता है जब,

प्रकृति को मुस्कुराते देखा है....

बादल को बनते देखा है !

अंधकार में डूबी रहती  दुनिया सारी,

सूरज की रोशनी को इठलाते देखा है...

बादल को बनते देखा है !

जीवन भर ली प्रदूषित जलवायु ,

यहाँ मैंने हरियाली का भण्डार देखा है...

बादल को बनते देखा है !

ध्यान-धारणा को जहाँ करनी पड़ती थी –

कितनी मस्सकत पहले,

मन को स्वतः समाधिस्थ होते देखा है...

बादल को बनते देखा है !

विषवायु से बचने के लिए-

भागते थे बगीचों में सदा,

अहर्निश यहाँ शांति पाते देखा है...

बादल को बनते देखा है !

कब होगी बारिश ! कब गरजेंगे बादल !

करते थे इंतज़ार कभी,

मनचाही वर्षा

चहुँओर विहंगम दृश्य का –

परिप्रेक्ष्य देखा है...

बादल को बनते देखा है !

माँ के आँचल में

समा जाती थी सारी मुश्किलें पहले,

जीवन संघर्ष का रसास्वाद

अब लेते देखा है..

बादल को बनते देखा है !

                                                             

~अभिषेक तिवारी