मैं और तुम...
मैं संस्कृत भाषा पढ़ा लिखा
तुम पढ़ी मीडियम इंग्लिश हो
तुम सुनती Song शकीरा के
मैं शिवताण्डव में लीन प्रिये।
तुम कमल तन्तु सी कोमल हो
मैं ऋषि दधीचि का वज्र प्रिये
तुम TikTok की फेमस Girl
मैं महादेव का फैन प्रिये।
तुम कोरोना सी पॉजीटिव
मैं क्वारन्टीन में लिप्त प्रिये
तुम छूने से डर जाती हो
मैं योगासन का सिद्ध प्रिये।
तुम दिखने में कश्मीरी हो
मैं काशी का प्रतिबिम्ब प्रिये
तुम कालिदास की शकुन्तला
मैं पाणिनी का सूत्र प्रिये।
तुम मेघ घटा की मनमोहक
मैं मोर नृत्य का राज प्रिये
तुम इंग्लिश की ABCD
मैं संस्कृत की संतान प्रिये।
तुम रहती हो अपनी धुन में
मैं याद तुम्हें ही करता हूँ
तुम फैशन में उलझी रहती
मैं रहता ध्यान मग्न प्रिये।
माइनस माइनस होता Plus
ऐसे ही होगा मेल प्रिये
मुश्किल नहीं है मेल प्रिय
यह प्रेम है ऐसा खेल प्रिये