.

SBSE BEST BLOG

LEARN SANSKRIT । YOG & MEDITATION । MOTIVATIONAL STORIES । STUDY MATERIAL । QUIZ AND MORE...

Translate

तितली जैसी फुर्र् हो जाती...


तितली जैसी फुर्र् हो जाती...


उसकी इक मुस्कान पे जाऊँ

वारि वारि सदा ही मैं,

बातें चटपट करती है वो

और मगन मन रहती है |

 

उत्सुकता रहती है मुझको

जाने कब क्या करती है,

नखरे दिखाना टांग खींचना

हर बात में अच्छी लगती है |

 

तितली जैसी फुर्र हो जाती

बातें जब वो करती है,

'अभि' पुष्प पे मंडराती वो

तब मनभावन लगती है |

 

प्यार पिपासा थी जन्मों से

तुमने उसको शांत किया,

प्यार किया भरपूर भी मुझको

अपने दिल स्थान दिया |

 

जीवन के अब इस पड़ाव में

तुमको पाकर धन्य हुआ,

हूँ प्रसन्न खुशहाल हूँ मैं अब

तुमने मेरे मन को छुआ |

 

सदा रहे तू साथ में मेरे

यही चाहता अब ये मन,

भोग-मोक्ष मिल पाएं हम

तुझे समर्पित ये जीवन ...