प्रवचनम्-१
ध्यान ( MEDITATION)
(शीघ्र अपलोड किया जाएगा)
चैत्र रामनवमी संवत् २०७९ ( 10/04/2022) को राधाकृष्ण मंदिर, शांतिपुर , लोकताक (मणिपुर) में श्रीरामकथा का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 100-120 लोगों ने कथा प्रवचन भजन भोजनप्रसादी को ग्रहण करते हुए भगवद्कृपा को प्राप्त किया। यहाँ पर प्रवचन के प्राप्त कुछ अंश ही हैं । कथा का आनंद लीजिए। यहाँ प्रथम सामूहिक प्रवचन के उपरांत विशेष ध्यान कराया गया जिसके फलस्वरूप उपस्थित सभी लोगों को बड़े चामत्कारिक लाभ प्राप्त हुए।