प्रवचनम्-२
ध्यान ( MEDITATION)
(शीघ्र अपलोड किया जाएगा)
चैत्र हनुमान जन्मोत्सव संवत् २०७९ ( 16/04/2022) को महावीर मंदिर,NHPC लोकताक (मणिपुर) में श्रीहनुमत्कथा का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 100 लोगों ने कथा प्रवचन भजन भोजनप्रसादी को ग्रहण करते हुए भगवद्कृपा को प्राप्त किया। यहाँ पर प्रवचन के प्राप्त कुछ अंश ही हैं । आवाज सही तरह से रिकार्ड नहीं हुई उसका खेद है । यहाँ द्वितीय सामूहिक प्रवचन के उपरांत विशेष ध्यान कराया गया जिसके फलस्वरूप उपस्थित सभी लोगों को बड़े चामत्कारिक लाभ प्राप्त हुए।